जनपदीय प्रतियोगिता में राज्य स्तर के लिए चयनित हुई तीन बाल वैज्ञानिक छात्राएं
पुरोला – इंस्पायर अवार्ड्स -मानक, प्रदर्शनी एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता जनपद उत्तरकाशी में जनपदीय प्रतियोगिता में तीन छात्राये राज्य स्तर के लिए चयनित हुई हैं ।तीनों बाल वैज्ञानिकों राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदेली प्रतीक्षा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनाली से स्मृति, तथा सोनिया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कंताडी से चयनित हुई हैं। उनके मार्गदर्शक शिक्षको सुरेश शाह, जगदीश ,यशवंत चौहान की कड़ी मेहनत के परिणाम स्वरूप तीन छात्रों का चयन राज्य स्तर के लिये हुआ है। विकासखंड पुरोला के सभी शिक्षकों ने खुशी जताई एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष त्रेपन सिंह रावत एवं मंत्री दलबीर सिंह रावत एवं जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष चरण सिंह असवाल एवं मंत्री मनमोहन सिंह सजवाण सहित अभावको ने छात्र-छात्राओं एवं मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।