चिन्यालीसौड के मैरी माता स्कूल तथा रा0ई0का0 गंगोरी में छात्र-छात्राओं को पुलिस ने पढाया नशा, साईबर, महिला अपराध व सडक सुरक्षा का पाठ
चिन्यालीसौड – युवाओं व आम जनमानस को नशा, साईबर व अन्य समाजिक कुरीतियों के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुता अभियान में थाना धरासू पुलिस द्वारा मैरी माता स्कूल चिन्यालीसौड़ में स्कूली छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, बाल एवं महिला अपराध के प्रति जागरूक किया गया। जनजागरुकता कार्यक्रम में एसएचओ धरासू द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों व साईबर अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुये नशा विरोधी शपथ दिलाई गयी। महिला उपनिरीक्षक शशि राणा द्वारा उपस्थित छात्र– छात्राओं को महिला अपराधों के प्रति सचेत करते हुये गुड टच बेड टच के बारे में सरल शब्दों में बताया गया।
वहीं कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा निरीक्षक मनोज असवाल के नेतृत्व में राजकीय इंटर कॉलेज गंगोरी मे जनजागरुकता शिविर आयोजित कर छात्र/छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध, महिला संबंधी अपराधों ,यातायात नियमों के संबंध में जानकारी देकर जागरुक किया गया, पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाते हुये नशे के दुष्प्ररिणामों से सम्बन्धी जागरुकता पंपलेट वितरित किए गए।