उत्तराखंड

निकाय चुनावों की आचार संहिता से पूर्व अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर की फाइल का सचिव ने किया अनमोदन, जनवरी प्रथम सप्ताह काउंसलिंग की तिथि होगी घोषित

देहरादून – प्रदेश में शिक्षकों की अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर की फाइल को आज आचार संहिता लगने से पूर्व ही शिक्षा सचिव ने फाइल को अनमोदित कर आदेश हारी कर दिया ।अब काउंसलिंग के माध्यम से ही ट्रांसफर होंगे।प्रदेश अध्यक्ष  चौहान व प्रदेश महामंत्री  रमेश पैन्यूली अपने संगठन के लिये रातदिन प्रयास करते रहे।जिसका साकारत्मक परिणाम भी उन्हें हासिल हुआकहा कि अब  दोनों अपर निदेशक अपने-अपने मंडलों की काउंसलिंग कर पद स्थापना करेंगे। अपने शिक्षकों से वे काफी नाखुश देखे ,महामंत्री रमेश पैन्यूली ने कहा कि दिन भर पूरी गहमागहमी के बीच अंतर मंडलीय साथियों के द्वारा बहुत परेशान किया गया तरह-तरह के उलाहने तरह-तरह की बातें कही गई ।

22 दिसम्बर के अमर उजाला ने एक गलत खबर से सारे अन्तरमण्डलिय शिक्षकों का मनोबल तोड़ दिया था।पैन्यूली ने कहा कि  अखबार इतना बड़ा नहीं है जितना आपका संगठन है लेकिन उसके बाद भी लोगों के बहकावे में आकर आप लोगों के द्वारा जो संगठन को अनावश्यक रूप से कटघरे में खड़ा करने का प्रयास, गलत शब्दों का प्रयोग किया गया यह कहीं से भी उचित प्रतीत नहीं होता है। प्रदेश अध्यक्ष ,मण्डलीय  मंत्री गढ़वाल डॉ0 हेमन्त पैन्यूली, जनपद अध्यक्ष उत्तरकाशी अतोल महर , ब्लॉक अध्यक्ष कालसी भाई अनिल राणा सचिवालय में डटे रहे।जब तक आदेश जारी नहीं हुआ तब तक पूरी टीम सचिव के कार्यलय से बाहर नहीं निकले।ठीक आचार संहिता से कुछ ही घण्टे पूर्व आदेश जारी हुआ।पैन्यूली ने बताया कि निश्चित रूप से अब सबकी  पदस्थापना बहुत शीघ्र काउंसलिंग के माध्यम से होने जा रही है। उन्होंने संगठन से जुड़े शिक्षकों को आश्वासन दिया है कि अब इसके बाद हम पूरी एकाग्रता के साथ पदोन्नति के लिए जुटे हुए हैं । बहुत जल्दी ही पदोन्नति में भी सफलता मिलेगी। एक बैठक पूर्व में समिति की हो चुकी है एक बैठक आज हो गई है निश्चित रूप से पदोन्नति की ओर एक कदम आगे बढ़ गए हैं। आचार संहिता समाप्त होते ही सभी शिक्षक अपने अपने मंडल में आ जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!