भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी जिले में बारिश व बर्फबारी होने का अनुमान
उत्तरकाशी – भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी जिले में आज दिनांक 27 दिसंबर तथा 28 दिसंबर 2024 को अधिकांश स्थानों पर कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा के साथ ही ऊंचाई वाले स्थानों (2500 मी० एवं उससे अधिक ऊँचाई वाले क्षेत्रों) में भारी बर्फबारी होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। जिस कारण आम जनजीवन प्रभावित होने की सम्भावना है। उक्त के दृष्टिगत जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को अलर्ट करते हुए प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रख सावधानी, सुरक्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरते जाने के निर्देश दिए हैं।
मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागों व संगठनों को एक परिपत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि किसी भी आपदा या दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं की तत्काल आदान-प्रदान किया जाय। समस्त विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने मुख्यालय पर उपस्थित रहें एवं अपना मोबाईल फोन किसी भी स्थिति में बन्द नहीं रखेगें। निर्देशानुसार सभी राजस्व उप निरीक्षक, राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में ही प्रवास सुनिश्चित करेंगे। आम लोगों को हिमस्खलन व बर्फ गिरने की दशा में बर्फ वाले क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर ही आवागमन करने हेतु सचेत करने तथा बर्फवारी के दौरान एवलांच वाले स्थानों में नहीं जाने और सतर्क रहने के लिये सूचित किया जाय। वर्षा व बर्फवारी दौरान जनपद में आये पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर रूकने हेतु सूचित करते हुए उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ट्रेकरों व पर्यटकों को आवागमन की स्वीकृति नहीं दिए जाने और स्थानीय लोगों को ठंड से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव जलाने तथा बेसहारा व बेघर लोगों हेतु रैनबसेरों में रहने की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित विभाग व संगठन यह सुनिश्चित करेंगे कि शीतलहर व ठण्ड के कारण किसी प्रकार की जन-हानि न हो। विद्युत, पेयजल आदि आवश्यक सेवाओं के विभाग सतर्क रहते हुये बाधित सेवाओं के तत्काल सुचारू करने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।
जिलाधिकारी ने सीमा सड़क संगठन के स्थानीय अधिकारियों के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, बडकोट और लोनिवि व पीएमजीएसवाई के जिले में स्थित तमाम डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया है कि बर्फबारी के कारण बाधित होने की स्थिति में मोटर मार्गों को तत्काल सुचारू करवाना सुनिश्चित किया जाय। बर्फवारी व पाले से प्रभावित होने वाले स्थानों राड़ीटॉप, चौरंगी, सुक्की, हर्षिल, गंगोत्री, स्यानाचट्टी, जानकीचट्टी आदि स्थानों पर आवागमन को सुचारू व सुरक्षित बनाए रखने के लिए चूना व नमक डालने के साथ ही पर्याप्त मात्रा में मजदूर व मशीनरी की तैनाती करने की भी हिदायत जारी की गई है।
जिलाधिकारी ने जनपद में मुख्य मोटर मार्गो पर स्थित पुलिस बैरियर से रात्रि में एम्बुलेंस, बीमारों को ले जा रहे वाहनों के साथ ही आपातकालीन सेवाओं, सैन्य व अर्द्धसैन्य बलों के वाहनों को छोड़कर अन्य समस्त वाहनों का आवागमन सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यकतानुसार प्रतिबन्धित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि मार्ग प्रभावित होने की स्थिति में ऐसे स्थानों पर यातायात को नियंत्रित करने की भी व्यवस्था की जाय।
समस्त सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी एवं खोज-बचाव दल किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र (कन्ट्रोल रूम) के दूरभाष नम्बर 1374-222722, 222126, टोल फ्र्री नंबर 1077, मोबाईल नंबर- 7500337269, 7310913129 पर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे।