पूर्व जिलाध्यक्ष अम्मी चन्द शाह ने रोना रोया,मुझे नहीं मिला टिकट
विधायक दुर्गेश्वर लाल पर लगाये जातिवाद का आरोप
पार्टी के लिये अग्निवीर हुए अपने ,सालों से पार्टी की सेवा करने वालों को किया किनारा
प्यारे लाल हिमानी पर गढ़ दिए कई आरोप
पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर रहते प्यारे लाल ने नगर में नही बना पाया एक भी शौचालय
पुरोला गांव से प्यारे लाल को समान्य सीट से जिताया क्षेत्र पंचायत सीट पर
पुरोला गांव में एक भी शौचालय नही बना पाए प्यारे लाल
कुछ ही समय पहले पार्टी में आते भाजपा के प्यारे हुए प्यारे लाल
अम्मी चन्द ने पार्टी से की बगावत
पुरोला नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव
पुरोला – भाजपा ने जैसे ही निकाय चुनावों में नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष की सूची जारी की पूरे प्रदेश में बबाल खड़ा हो गया।जनपद उत्तरकाशी की पुरोला नगर पालिका व नौगांव व उत्तरकाशी की सीटों में बदलाव जैसे ही हुआ ,भाजपा में बबाल पैदा हो गया।पुरोला नगर पालिका में महिला सीट होने से आधे दर्जन महिलाओं ने अपनी दावेदारी पेश कर प्रचार में जुट गयी, लेकिन भाजपा सरकार में पहुंच रखने वाले अग्निवीरों को टिकट मिल गया।जो रातदिन पार्टी के लिए काम करते हैं उन्हें पार्टी ने नारेबाजी व काम करने तक ही सीमित रखा।पुरोला के पूर्व अध्यक्ष अम्मी चन्द शाह भी टिकट की दौड़ में थे,पूरी उम्मीद भी थी,जैसे ही नाम गयाब मिला अम्मी चन्द ने आपा खो दिया, प्रेस वार्ता में पार्टी को इतना तक कह दिया कि पार्टी में वज्र पड़ जायेगा।मुख्यमंत्री धामी को भी खूब खरी खोटी सुना दी।पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पर सीधा आरोप गढ़ दिया कि विधायक पूरे पुरोला विधानसभा में जातिवाद फैला रहा है।सामान्य सीट को ले देकर जानबूझकर कर रिजर्व कराया गया जो पुरोला के लोगों के साथ धोखा है।अम्मी चन्द ने कहा
कि जो पुरोला का विकास करेगा नाम तो लोगों की जुवां पर उसी का आएगा।बेहिचक शाह ने अपनी मन की बात मीडिया के सामने रखते हुए कहा कि पुरोला का विकास केवल हरिमोहन नेगी (पूर्वअध्यक्ष नगर पंचायत) ने किया।हरीमोहन को हराने के लिए पार्टी के पास कोई जिताऊ उम्मीदवार न होने के कारण सीट को महिला सीट में बदला गया, फिर पार्टी को डर था कि यदि हरिमोहन ने अपनी पत्नी को चुनाव में उतारा तो फिर भी भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ेगा।हरिमोहन को रोकने के लिए पुरोला सीट को रिजर्व करवा कर कुछ हद तक हरिमोहन की छाया कम हो गई।लेकिन हरिमोहन की छाया तो कम हुई नही उल्टी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अम्मी चन्द ने पार्टी पर वज्रपात ही गिरा दिया।शाह ने कहा कि प्यारे लाल ने अपने कार्यकाल में बाजार में एक शौचालय तक नहीं बनाया, कभी पार्टी के लिए कोई काम नही किया फिर भी उसे टिकट दे दिया।पार्टी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।विधायक से जब इस सम्बंध में जानकारी ली गयी तो कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता कभी स्वार्थी नही होता।अम्मी चन्द केवल अपने स्वर्थों के लिये रोना रो रहा है।पार्टी जो निर्णय करती है उसे स्वीकार करना पड़ता है।मेरे ऊपर आरोप लगाने से पहले स्वयं को देखे।केवल नारे लगाने से टिकट नहीं मिलता।अम्मी चन्द ने पार्टी से खुली बगावत कर ली है।