मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर नशा तस्करी में लिफ्त अभियुक्तों पर कार्रवाई लगातार जारी
अभियुक्तों से 15 ग्राम अवैध स्मैक हुईं बरामद
देहरादून – ड्रग फ्री देवभूमि: 2025 के विजन को सार्थक सिद्ध करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं। थाना प्रेम नगर पुलिस द्वारा दरू चौक मिट्टी बेरी पंडित वाडी जाने वाली सड़क से आकस्मिक चेकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्तियों को रोका गया जिनके द्वारा प्रयुक्त की जा रही स्कूटी की डिग्गी को चैक करने पर उससे अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया एवं अभियुक्त द्वारा प्रयुक्त वाहन संख्या UK07AK-3125 (एक्टिवा) को सीज किया गया।
बरामदगी
(1)- कुल बरामद 15 ग्राम अवैध स्मैक(अनुमानित कीमत 150000 रूपये)
(2) एक स्कूटी एक्टिवा UK07AK3125
नाम/पता अभियुक्त
(1)- देवेन्द्र सिंह पुत्र रसल सिंह मकान नंबर 40,गली नंबर 3, वसंत विहार थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 33 वर्ष
(2)- वैभव रावत उर्फ सैम पुत्र विजय सिंह रावत निवासी 02/06नैशनल रोड लक्ष्मण चौक कोतवाली देहरादून उम्र 26 वर्ष।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 जगमोहन सिंह
2-का0 प्रवीण कुमार
3-का0 नितिन कुमार
4-का0 सतेन्द्र कुमार
5-का0 अनुराग