पुरोला में चल रहे तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मिनी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आज हुआ समापन
पुरोला। पुरोला में चल रहे तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मिनी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आज समापन हो गया है। जिलास्तरीय खेल- कूद प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा पदक जीतने वाले नौगांव विकासखंड पहले स्थान पर डूंडा विकासखंड दूसरे तथा तीसरे स्थान पर चिनियाली सौड विकासखंड के प्रतिभागियों का दबदबा बना रहा। समापन दिवस के अवसर पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल के प्रतिनिधि कुतरु ने शिरकत की।
पुरोला मिनी स्टेडियम में चल रहे जनपदस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज विधिवत समापन हो गया है । इस प्रतियोगिता में नौगांव विकासखंड की टीमों ने सबसे ज्यादा 26 पदक जीतते हुए पहला स्थान पाया। तो वहीं डूंडा विकासखंड द्वितीय तथा चिनयालि सौड विकासखंड तृतीय स्थान पर रहे। नागौर विकासखंड के प्रतिभागियों ने खो–खो, सुलेख अंताक्षरी( हिंदी) लंबी कूद, दौड़ बालक/बालिका वर्ग आदि में प्रथम स्थान प्राप्त करने के साथ ही अन्य खेलों में भी उम्दा प्रदर्शन कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं डूंडा विकासखंड ने लोक नृत्य मिश्रित में प्रथम स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी, विनोद रतूड़ी, त्रेपन सिंह रावत, मनोहर पंवार, सुरेंद्र चौहान, जनक चौहान, रघुवीर सिंह रावत, चरण असवाल, पृथ्वी सिंह रावत, भवानी प्रसाद बिजलवान, बिजेंद्र सिंह रावत,राजेश गोयल, जयेंद्र रावत, विजय राज असवाल,सुरेंद्र, निर्मला असवाल, कविता जैन, संगीता गोयल, स्नेह पूजा, प्रकाशी असवाल, शेलेंद्री असवाल,सहित कई लोग मौजूद रहे