भारत के साथ ही पूरी दुनिया में नए साल का जश्न
भारत के साथ ही पूरी दुनिया में नए साल का जश्न शुरू हो गया है। कड़कड़ती ठंड में भी लोग घरों से बाहर निकल कर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। देश के कोने-कोने में आतिशबाजी कर साल 2025 का ग्रैंड वेलकम किया जा रहा है। साल 2025 में प्रयागराज का महाकुंभ, इसरो का चंद्र मिशन आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा, सियासी चौसर पर कई अहम सवालों के जवाब मिलेंगे। भारत के बाहर भी कई अहम चुनाव होने हैं, जिसमें पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश के अलावा, कनाडा, जर्मनी, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले चुनावों पर भी दुनियाभर की नजर रहेगी।