वर्ड 85 में मामचंद वर्मा पार्षद पद के लिए जमकर कर रहे हैं प्रचार प्रसार
देहरादून – राजधानी देहरादून में भाजपा के प्रत्याशी मामचंद वर्मा वर्ड-85 में जमकर प्रचार प्रसार में लगे हैं।अपने कार्यों से मामचंद हर गली मोहल्लों में जाने जाते हैं।विधायक विनोद चमोली ने कहा कि मामचंद को हराने के लिये कई लोग भ्रमक प्रचार कर रहे हैं लेकिन बरसाती मेढ़क की भांति कुछ समय के बाद ये स्वतः ही चुप हो जाएंगे।