उत्तराखंड

मादक पदार्थो/अवैध शराब की तस्करी में लिप्त 04 अभियुक्तों को अलग- अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

एसएसपी देहरादून की सख्ती नशा तस्करों पर पड़ रही भारी

अभियुक्तो के कब्जे से लगभग 02 पेटी अंग्रेजी, 20 लीटर कच्ची शराब तथा 405 ग्राम अवैध चरस हुई बरामद

तस्करी में प्रयुक्त वाहन को किया सीज

देहरादून – आगामी नगर निकाय चुनावों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश निर्गत किये गये हैं।  जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

1- थाना नेहरू कालोनी

405 ग्राम अवैध चरस के 01 अभियुक्त को मय वाहन के पुलिस ने किया गिरफ्तार

थाना नेहरुकोलोनी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग मोथरोवाला फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त को 405 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 – 25/25 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

नाम पता अभियुक्त

राशिद शाह पुत्र साबिर शाह निवासी मौहल्ला रजा कॉलोनी, थाना कोतवाली, जनपद बिजनौर, उत्तर प्रदेश, उम्र-38 वर्ष

बरामदगी विवरण

1- 405 ग्राम अवैध चरस
2- मोटर साइकिल बुलेट UK07DB4551 (तस्करी में प्रयुक्त)

2- कोतवाली ऋषिकेश

02 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15/01/2025 को चैकिंग के दौरान जंगलात बैरियर के आगे देहरादून रोड़ से अभियुक्त को रोशन को 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी mcdowells no-01 Select Whisky की तस्करी करते हुये मय वाहन के गिरफ्तार किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- रोशन पुत्र श्री आत्माराम निवासी हाल किरायेदार मकान मालिक मोज दूधवाला गली न0- 04 बनखण्डी, ऋषिकेश देहरादून मूल पता जाटव नगर गली न0 4 धर्मशाला जाटव के पास सहारनपुर, थाना कुतवशेर, सहारनपुर, उम्र-39 वर्ष

माल बरामदगी
1-96 पव्वे mcdowells no-01 Select Whisky अवैध अंग्रेजी शराब
2- स्कूटी संख्या UK14J-7240 ग्रे कलर

3- थाना प्रेमनगर

20 लीटर कच्ची शराब के साथ 02 महिला अभियुक्ता गिरफ्तार

थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दिनांक 15/01/2025 को मुखबिर की सूचना पर पौंधा मार्ग- फुलसैनी रोड़, शिव विहार के पास से 02 महिला अभियुक्तों को 10-10 लीटर, कुल 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

विवरण गिरफ्तार अभियुक्त

1- बसंती देवी पति स्व० जयप्रकाश निवासी ग्राम धोलाश, हरियावाला रोड, थाना प्रेमनगर, देहरादून उम्र 55 वर्ष
2- दिव्या देवी पत्नी श्री प्रकाश ग्राम धोलाश, हरियावाला रोड, थाना प्रेमनगर, देहरादून, उम्र 35 वर्ष।

बरामदगी
02 जरकिन में 20 लीटर अवैध कच्ची शराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!