जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर एक विधिक जन जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
टिहरी -माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर आज एक विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कॉलेज दुवाधार, विकासखंड- नरेंद्रनगर,टिहरी गढ़वाल में किया गया। शिविर में सिविल जज(सी.डि.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल आलोक राम त्रिपाठी द्वारा उक्त विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं छात्र/छात्राओं को साइबर क्राइम, किशोर न्याय अधिनियम, POCSO अधिनियम व बच्चो के कैरियर कॉउंसलिंग आदि विषयों पर कानूनी जानकारी दी।रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मिंया जी द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण व मोटरयान अधिनियम आदि के बारे में जानकारी दी गईं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सी0एल0 सुमन,आर0सी0जोशी,हरेराम राय, उमेद सिंह रावत, शीला बिष्ट,सुनील जेठूडी,मंजू चौहान, पुलिस थाना नरेंद्रनगर के सबइंस्पेक्टर आशीष बहुगुणा अभिभावक संघ के पदाधिकारी,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिकार मित्र सरिता कोठियाल, उषा कैंतुरा, विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाये, कर्मचारी गण व विद्यालय के समस्त छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे ।