उत्तराखंड

पुलिस ने मेलार्थियों को साइबर अपराध व सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरुक

माघ मेला(बाडाहाटा कू थौलू) मे पुलिस ने लगाया जनजागरुकता शिविर

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी मे गत 14 जनवरी 2025 से चल रहे माघ मेले (बाडाहाटा कू थौलू) बड़ी संख्या मे मेलार्थी मेला का लुत्फ़ उठाने पहुँच रहे है।  पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस द्वारा माघ मेले मे जनजागरूककता कार्यक्रम आयोजित कर मेलार्थियों को साइबर व यातायात नियमों की व्यापक जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम मे यातायात निरीक्षक,  राजेन्द्र नाथ द्वारा उपस्थित मेलार्थियों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुये वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने, अपने नाबालिगो को वाहन/मोटर साइकिल न देने, शराब व नशे की हालत तथा ओवरस्पीड मे वाहन न चलाने की अपील की गयी। उनके द्वारा सभी को गुड़ सेमेरिटन की जानकारी देते हुये सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद हेतु प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में हे0 कानि0 शक्ति सिंह द्वारा मेलार्थियों को साइबर अपराधों की व्यापक जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया, सभी को वर्तमान परिदृश्य में प्रचलित डिजिटल अरेस्ट की जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि यदि कोई कॉल/वीडियो कॉल कर पुलिस या किसी अन्य एजेंसी का अधिकारी बताकर आपके परिचित का किसी घटना में संलिप्त होने संबंधी बताकर आपसे पैसे की मांग करता है तो ऐसे साइबर ठगों के बहकावे में बिलकुल भी न आएं, किसी अनजान व्यक्ति को अपना OTP या व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अनजान ई–मेल अथवा लिंक पर क्लिक न करने आदि के संबंध में जागरूक करते हुए सभी को साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए किसी भी वित्तीय साइबर की घटना होने पर तुरंत उक्त नंबर पर कॉल करने की हिदायत दी गई।

इस दौरान निरीक्षक  भावना कैंथोला, प्रभारी निरीक्षक मेला आयोजक समिति सहित अन्य अधिकारी गण एवं भारी संख्या में मेलार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!