निर्दलीय प्रत्याशी सोबत चंद्र रमोला ने भाजपा के प्रत्याशी पर जड़े कई आरोप
देहरादून – देहरादून नगर निगम चुनाव के प्रचार प्रसार में आरोप प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है।वर्ड – 85 से निर्दलीय प्रत्याशी के उम्मीदवार सोबत चंद्र रमोला ने भाजपा के प्रत्याशी पर आरोप लगाया कि 5 साल तक पार्षद रहे मामचंद ने कोई कार्य नहीं किया जिस कारण आज वे घर घर जाकर लोगों के दरवाजे खटखटा रहे हैं।यदि काम किया होता तो आज ऐसी स्थिति न होती।रमोला ने कहा कि धनबल से सीट तो खरीदी जा सकती है मतदाताओं को नही खरीद जा सकता।जनता इस समय बदलाव करना चाहती ।
वही भाजपा के प्रत्यासी मामचंद ने कहा है कि देहरादून में सभी सीटों पर कमल खिलेगा।निर्दलीय प्रत्याशी को अपनी हार सामने दिखने के कारण उल्टे बयान बाजी कर रहे हैं।वोट मांगना सबका अधिकार है।अपने पक्ष में समर्थन जुटना कोई अपराध नही है।