उत्तराखंड

मेरे ऊपर कोई कमीशन का आरोप सिद्ध कर दे तो मैं विधायक पद त्याग दूंगा – दुर्गेश्वर लाल

पुरोला – पुरोला नगर निगम चुनाव में प्रचार प्रसार का पारा बहुत बढ़ने लगा है जिस कारण विधायक पर निर्दलीय उम्मीदवार व कांग्रेस के समर्थक सीधा आरोप लगा रहे हैं कि विधायक तो गरीब घर से बनाया था तीन साल में करोड़ पति कैसे बन गया ,विधायक ने बयां किया था कि मेरे घर की छत नही है।लेकिन तीन साल में इतना बदलाव कैसे आ गया । शनिवार रात को 12 बजे पुरोला खबली सेरा में लगभग2 घंटे तक विधायक को घेरा डालकर सैकडों लोगों ने उन्हें घर से बाहर आने को कहा लेकिन विधायक अंदर से बाहर नहीं निकले । अगले दिन विधायक ने बाजार में एक जनसभा में कहा कि मैं अपने रिस्तेदार के यहाँ खाने पर गया था लेकिन कांग्रेस के लोगों को पुरोला का विकास रास नहीं आ रहा है।वहीं कांग्रेस के समर्थक व पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि विधायक पुरोला में दिन में तो किसी के घर नही जाते ,ऐसी क्या जरूरत पड़ी की रात 12 बजे किसी के घर पर लोगों के साथ मीटिंग की जा रही है।नेगी ने कहा कि वोटरों को प्रलोभन दिया जा रहा है।वहीं विधायक ने कहा कि यदि मेरे ऊपर कोई आरोप सिद्ध कर दे तो मैं विधायक पद त्याग  दूंगा।  निर्दलीय प्रत्यासी  अम्मी चंद ने आरोप लगाया कि मैंने विधायक को विधायक निधि के लिए एक लाख रुपये कमीशन दिए हैं जिसकी एवज में मुझे चार लाख का कार्य मिला था।अम्मी चंद ने कहा कि मैंने कमीशन के लिये लोगों से कर्ज लिया था।
पुरोला नगर निगम सीट में घमासान मचा हुआ है आरोप प्रत्यरोप जमकर लग रहे हैं ।विधायक ने अपने बचाव के लिए हरिमोहन पर तमंचे से मारने का आरोप लगाया है ,हरिमोहन ने कहा कि मुझे तो अभी तक तमंचे का नाम तक पता है यदि ऐसा होता तो पुलिस प्रशासन वहां पर मैजूद थी।। सरकार भी भाजपा की है ।तत्काल कार्यवाही हो जानी चाहिए थी।नेगी ने कहा कि विधायक अपने गुनाह से बचाने के लिए कुछ भी करवा सकता है। पुरोला में सभी बदलाव लाना चाहते हैं।
25 जनवरी को तस्वीर साफ हो जायेगी की वोटरों को रिझाने में कौन सफल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!