उत्तराखंड

सालों से इंतजार करते शिक्षकों की मांग हुई पूरी, 30 व 31 जनवरी को होगी मंडल परिवर्तन तबादलों की काउंसिलिंग

देहरादून – शिक्षकों की सालों मांगों की मुराद जल्दी ही पूरी हुई वाली है ,चुनाव आयोग की स्वीकृति के बाद शिक्षा विभाग ने तबाटले की प्रक्रिया शुरू कर दी है।शिक्षा निदेशक डॉ0 एस0वी0जोशी ने बताया कि प्रदेश में आचार संहिता समाप्त होने के बाद एलटी सहायक शिक्षकों के तबादले काउंसिलिंग के द्वारा किये जायेंगे।निदेशक ने मंडलीय अपर निदेशकों को निर्देश जारी कर दिये हैं। काउंसिलिंग  30 व 31 जनवरी को राजकीय इंटर कालेज नालापानी में  होगी। खाली पदों की रिक्तियों को  विषयवार विभाग की बेबसाइट पर डाल दिया जाएगा।शिक्षा निदेशक ने कहा है कि एसओपी में कुछ बदलाव किये गए हैं।

शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने  शिक्षा निदेशक जोशी का आभार प्रकट किया है।शिक्षकों की अपने घरों के नजदीक आने की उम्मीदें अब पूरी होने वाली है।प्रदेश महामंत्री रमेश पैन्यूली ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि संगठन के कुछ शरारती तत्वों के कारण बार बार दिक्कतें आती रही लेकिन अन्तरमण्डलिय से जुड़े सैकडों शिक्षकों की उम्मीदें अब पूरी हो जायेगी।तबादलों के आदेश जारी होने पर शिक्षकों में खुशी जाहिर की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!