जिलाधिकारी ने बडकोट क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही बूथों पर किया निरीक्षण
बड़कोट – जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बड़कोट क्षेत्र का भ्रमण कर नगर पालिका परिषद बड़कोट के अनेक बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बडकोट क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के साथ ही बूथों पर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण कर मतदाताओं से भी फीडबैक लिया। बड़कोट में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से चल रहा है। जिलाधिकारी ने मतदान कार्मिकों को तय नियमों और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन करने के निर्देश देते हुए मतदान प्रक्रिया की गति को बढ़ाने की भी हिदायत दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि आयोग द्वारा तय दस्तावेजों के आधार पर मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित कर फर्जी मतदान को रोकने के लिये सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किये गए हैं।
जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं तथा अनेक मतदाताओं से भी वार्ता कर मतदान को सुव्यवस्थित व शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सभी लोगों से सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी एवं सुपर जोनल मजिस्ट्रेट पीएल शाह भी उपस्थित रहे।