बड़कोट नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विनोद डोभाल कुतरु भाई 2142 वोटों से हुए विजय
बड़कोट -नगर पालिका बड़कोट में निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल ने भाजपा के अतोल रावत को भारी मतों से हरा दिया।आतोल रावत ने सरकारी तंत्र का खुब प्रयोग किया लेकिन वोटरों ने बता दिया कि तानशाही से वोट नहीं मिलते।वोटरों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग तक लगवा दिये ,लोगों को वोट देने से रोका गया जिसका खामियाजा भाजपा को हार से चुकाना पड़ा। विनोद डोभाल ने 2142 वोटों से जीत हासिल कर दी।