जनपद उत्तरकाशी के तीनों भाई बहन ने रचा इतिहास, तीनों निर्दलीय होकर दर्ज की जीत
बड़कोट– जनपद उत्तरकाशी में बड़कोट के तीनों भाई बहिन ने निर्दलीय होकर ऐतिहासि जीत हासिल की है। संजय डोभाल ने यमनोत्री विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में विधायक का चुनाव लड़ा ,वे भी भारी मतों से जीते।वहीं आज बड़कोट नगरपालिका अध्यक्ष के लिये निर्दलीय प्रत्याशी विनोद डोभाल कुतरु भाई भी भारी मतों से विजय हुए।
ऋषिकेश मुनिकीरेती से उनकी बहिन नीलम बिजल्वाण ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मेंअध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा वे भी वहां से भारी मतों से विजय हुई।