जिले में सभी निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित और शंतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न
उत्तरकाशी – नगर निकाय स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन को लेकर जिले में सभी निकायों की मतगणना सुव्यवस्थित और शंतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मोहन सिंह बर्निया एवं दिनेश प्रताप सिंह की निगरानी में जिले के नगर निकायों की मतगणना आज प्रातः 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रारंभ हुई। प्राप्त सूचना के अनुसार नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के अध्यक्ष पद पर भूपेन्द्र सिंह चौहान (निर्दलीय), नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के अध्यक्ष पद पर मनोज कोहली (निर्दलीय), नगर पालिका परिषद बड़कोट के अध्यक्ष पद पर विनोद डोभाल (निर्दलीय) तथा नगर पालिका परिषद पुरोला के अध्यक्ष पद पर बिहारी लाल शाह (कांग्रेस) और नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष पर पद विजय कुमार (भारतीय जनता पार्टी) विजयी रहे हैं।
नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट के लिये मतगणना राजकीय कीर्ति इन्टर कॉलेज उत्तरकाशी, नगर पालिका परिषद चिन्यालीसौड़ के लिए तहसील कार्यालय चिन्यालीसौड़ के मीटिंग हॉल, नगर पालिका परिषद बड़कोट के लिए तहसील कार्यालय भवन परिसर भूतल बड़कोट तथा नगर पंचायत नौगांव की मतगणना तहसील कार्यालय भवन बड़कोट के प्रथम तल पर स्थित कक्ष में और नगर पालिका परिषद पुरोला के लिए तहसील कार्यालय भवन पुरोला में निर्धारित मतगणना स्थल पर संपन्न कराई गई।