दो शिक्षकों पर अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास करने का आरोप
पौड़ी – उत्तराखंड में गुरु शिष्या के रिश्ते को कलंकित करने का मामला सामने आया है। यह मामला पौड़ी गढ़वाल के धुमाकोट थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज का है। जहां स्कूल में तैनात दो शिक्षकों के खिलाफ एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के प्रयास के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, छात्रा के साथ छेड़छाड़ का प्रयास का मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है ।साथ ही मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने धुमाकोट थाने में एक तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ स्कूल के दो शिक्षकों ने अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास किया। साथ ही यह बात किसी को बताने पर फेल करने की धमकी भी दी। पीड़िता का आरोप है कि 28 दिसंबर 2024 को एक शिक्षक ने छेड़खानी का प्रयास किया ।। इसके बाद 31 दिसंबर 2024 को दूसरे शिक्षक ने भी अश्लील हरकत और छेड़छाड़ का प्रयास किया।