उत्तराखंड

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक एस बी जोशी ने अपनी सेवानिवृत्त होने से पूर्व सैकड़ों अध्यापकों के घरों में लौटा दी खुशियां

शिक्षकों के अन्तरमण्डलिय की हुई काउंसलिंग, सभी के चेहरों पर दिखी खुशियां

प्रदेश शिक्षक संगठन के अध्यक्ष रामसिंह चौहान व महामंत्री रमेश पैन्यूली व सभी पदाधिकारियों का शिक्षकों ने जताया आभार

देहरादून –  शिक्षकों की सालों से चली आ रही मांग अब पूरी हो गई है ,शिक्षा निदेशक एसबीजोशी ने अपनी सेवा निवृत्ति से पूर्व सभी शिक्षकों को मंडल परिवर्तन का लाभ दे दिया है 30 व 31 जनवरी को दोनों मंडलों की काउंसलिंग रा0ई0का नालापानी में 30 जनवरी लगभग11बजे शुरू हुई  31 जनवरी 12 बजे तक दोनों मंडलो की काउंसलिंग पूरी होने पर अंतर मंडल काउंसलिंग में 290 कुमाऊं से गढ़वाल तथा 241 गढ़वाल से कुमाऊं गए। काउंसलिंग में निदेशक माध्यमिक एस बी जोशी  अंबा दत्त बलोदी कंचन देवरानी संयुक्त  निदेशक शिव प्रसाद सेमवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जयसवाल मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत मुख्य शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं  इंटर कॉलेज नाला पानी में माध्यमिक निदेशक एस बी जोशी को राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की ओर से विदाई दी गई और उनके द्वारा अंतर मंडल स्थानान्तरण  के लिए धन्यवाद  दिया गया।शिक्षक संगठन ने  शिक्षा मंत्री एवं सचिव शिक्षा का भी धन्यवाद जाहिर किया। विदाई देने वालों में राम सिंह चौहान रमेश चंद्र पैन्यूली लक्ष्मण सिंह सजवाण श्याम सिंह सरिया  हेमंत पैन्यूली कुलदीप कंडारी बलराम सिंह गोसाईं जयकृत भंडारी रविशंकर गुसाईं महेंद्र पटवाल,ललित रौथाण, विपुल सकलानी, बद्री सेमवाल प्रधानाचार्य ज्योति प्रसाद तिवारी पूर्व जिला मंत्री नागेंद्र पुरोहित आदि रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!