श्रमजीवी पत्रकारों को गोल्डन कार्ड की सुविधा मिले – राजेश रतूड़ी
उत्तरकाशी – उत्तरकाशी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश रतूड़ी ने कर्मचारियों की तर्ज पर श्रमजीवी पत्रकारों के लिए भी गोल्डन कार्ड की सुविधा मुहैया कराने की प्रदेश सरकार से मांग रखी है। उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया है।
रतूड़ी ने सीएम को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जिलों में विषम भौगोलिक परिस्थितियां होने के कारण मीडिया कर्मी कठिन हालातों में काम करते हैं। कई बार मीडिया कर्मी और उनके परिवारजनों के साथ अनचाही बीमारी व दुर्घटना घट जाती है, जिस कारण वे खुद को असहज महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य नीति बनाकर राजकीय कर्मचारियों की भांति मीडिया कर्मियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा मुहैया हो। पत्र में प्रेस क्लब महासचिव अजय कुमार, संरक्षक संतोष शाह, विनीत कंसवाल आदि के हस्ताक्षर भी मौजूद हैं।