आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत देवती आजतक मोटर मार्ग से पूरी तरह से वंचित
आराकोट – पुरोला विधानसभा के आराकोट बंगाण क्षेत्र की ग्रामपंचायत देवती आजतक मोटर मार्ग से पूरी तरह से वंचित हैं, जिसके कारण ग्रामवासियों को अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ग्राम देवती आराकोट-बंगाण क्षेत्र के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक हैं, हर वर्ष भारी मात्रा में श्रद्धालुओं का भी ग्राम देवती मे आगमन रहता है।
क्षेत्रवासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा पिछले कई वर्षों से मोटर मार्ग निर्माण हेतु शासन/प्रशासन से निवेदन किया जा रहा है फिर भी आजतक ग्राम देवती मोटर मार्ग से नहीं जुड़ पाया, जिससे मजबूर होकर समस्त ग्रामवासियों द्वारा लोकसभाचुनाव2024 का भी पूर्णतः बहिष्कार कर मोटर मार्ग ना होने पर नाराजगी जताई गई।
जबकि ग्राम देवती तक मोटर मार्ग के प्रथम चरण की स्वीकृति एवं वन भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव गठन कर दिनांक 11/07/2024 को लोक निर्माण विभाग,राजस्व विभाग,वन विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के हस्ताक्षर करवाकर प्रभागीय वनाधिकारी टोंस वन प्रभाग के प्रतिहस्ताक्षर हेतु प्रेषित किया जा चुका है।
मनमोहन सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को मुख्यमंत्री घोषणा संख्या 234/2013 के अंतर्गत खूनीगाड सराश मोटर मार्ग के कि0 मी0 10 से देववन तपस्थली मोटर मार्ग का ग्राम देवती तक मोटर मार्ग निर्माण हेतु लिखित रूप मे अवगत करवाया गया।