प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और बिहार में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को नकद सहायता की 19वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम मोदी के दौरे की शुरुआत आज रविवार को मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम से होगी।
प्रधानमंत्री बागेश्वर में बालाजी के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना के बाद बागेश्वर धाम चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखेंगे। यह कैंसर संस्थान 200 करोड़ की लागत से तैयार होगा। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर बागेश्वर धाम में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को कहा कि पूरा बुंदेलखंड उत्साहित है और इस ऐतिहासिक क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।