विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी को क्यों आया गुस्सा
भराड़ीसैण – विधानसभा अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए दी सफाई।
विधानसभा सत्र के अंदर अपने व्यवहार क़ो लेकर निशाने पर है ऋतू खंडूरी
कहा मैं सपनो मे भी नहीं सोच सकती उत्तराखंड के स्वाभिमान क़ो ठेस पहुंचें
वही उन्होंने अपने परिवार और पति के बारे में भी बताया कहा मेरे पति खार चमोली के हैं उन्हें बिहारी बना दिया
कहा मुझे सदन की मर्यादा रखनी थी विधायक ने कागज फाडे और मेरे साथ वार्ता भी की और बाद में कहा की बोलने नहीं दिया गया ।