नाबालिग लड़की के दुष्कर्म व शारीरिक शोषण के आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी -कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस द्वारा पोक्सो एक्ट में वांछित एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है,कुछ समय पूर्व कोतवाली उत्तरकाशी पर नाबालिग लड़की के साथ उसके मामा द्वारा शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के मामले में धारा 64 BNS तथा 3/4 पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया था, उक्त मामले में आरोपी युवक गिरफ्तारी से बचने हेतु घर से फरार हो गया था। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधिकारियों को आरोपी युवक की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे, कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी तथा मोबाइल लोकेशन के आधार पर बीते रोज आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करवाने के उपरांत जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम
1. उ0नि0 दीपशिखा चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली उत्तरकाशी
2. हे0का0 महिपाल सिंह
3. हे0का0 नितिन कुमार