विकासनगर से डामटा, नौगांव, बड़कोट तक ओलवेदर रोड की मिली स्वीकृति
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने एक साल पहले की थी घोषणा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले दुर्गेश्वर लाल
ओलवेदर रोड बनने से पुरोला विधानसभा का होगा चौमुखी विकास
पुरोला– विधानसभा पुरोला को उत्तराखंड बनने पर एक मिथक से भी जोड़ा गया कि जो पुरोला विधायक चुना जाता है वह हमेशा विपक्ष में ही बैठता है, लेकिन इस मिथक को एक काबिल युवक दुर्गेश्वर ने तोड़ डाला ,चुनाव में भारी वोटों से जीत हासिल दर्ज करवायी।लगभग डेढ़ साल के विधायक के कार्यकाल के यदि आंकलन किया जाय तो अभी तक करोड़ों रुपयो की विकास योजनाओ की सौगात पुरोला विधानसभा को मिल चुकी है। विकास की इस कड़ी में दुर्गेश्वर ने एक और सौगात जोड़ दी।इस साल पूर्व घोषणा की गई थी कि विकास नगर से बड़कोट व नौगांव से सांकरी तक सड़कों की दशा को ओलवेदर रोड के द्वारा सुधारी जायेगी।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की ,नितिन गडकरी ने ओलवेदर रोड की स्वीकृति देते हुए अक्टूबर माह तक टेंडर प्रक्रिया भी जारी के आदेश जारी कर दिये हैं।विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया है कि ओलवेदर रोड विकास नगर से डामटा, नौगांव, व बड़कोट तक कि स्वीकृति मिल चुकी है।नौगांव से सांकरी तक के लिये जल्दी आदेश जारी होंगे।
ओलवेदर रोड बनने से पुरोला विधानसभा के लोगों को बहुत सुविधाये मिलेगी।पुरोला के सैकड़ों कास्तकार अपनी आजीविका के लिए भारी मात्रा में साग सब्जी का उत्पादन करते हैं, सड़क के बार बार टूटने के कारण कास्तकारों को लाखों का नुकशान उठाना पड़ता था जो अब नही होगा। ओलवेदर रोड बनने से साग सब्जियों को मंडियों तक पहुँचने में आसानी हो जायेगी।
दुर्गेश्वर लाल के डेढ़ साल के कार्यकाल को पूरी विधानसभा में ही नहीं बल्कि उत्तराखंड विकास की दौड़ में सबसे आगे गिना जाने लगा है। पुर छेत्र में विधायक की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है वही विपक्ष के लोगों को ये सपना लग रहा है।