शिक्षकों के अन्तरमण्डलिय स्थान्तरण पर लगा ग्रहण, अतिथि शिक्षक ने हाई कोर्ट के दायर की याचिका कोर्ट ने मांगा जवाब
देहरादून – शिक्षकों की कई सालों की की मांग पर सरकार ने अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर के लिये मंजूरी दे थी।कई महीनों के बाद विभाग ने काउंसिल के माध्य्म से 30 जनवरी2025 को दोनों मंडलों के शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए इंटर कॉलेज नालापानी बुलाया गया। विभाग ने सभी शिक्षकों को मंत्री सन्तरी सहित आज ट्रांसफर हुए शिक्षकों को देहरादून बुलाया था ,लेकिन विभाग की लापरवाही की वजह से ट्रांसफर में ग्रहण लग गया।अतिथि शिक्षक कमल सिंह आदि ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर विभाग पर आरोप लगाया है कि एसओपी के मानक गलत बने हैं जिसे बदला जाना चाहिये।कोर्ट ने फिलहाल रोक लगाकर चार सप्ताह तक विभाग को जबाब देने को कहा है।शिक्षको में अतिथि शिक्षकों के प्रति भारी रोष व्याप्त है।वही शिक्षक मायूस भी हैं।