शिक्षा निदेशालय में जुटी सैकड़ों की भीड़,अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर को लेकर होना था कार्यक्रम, कोर्ट स्टे से शिक्षकों में भारी रोष
देहरादून – शिक्षा निदेशालय में दोनों मंडलों के सैकड़ों शिक्षकों का सुबह से ही आना शुरू हुआ ।सैकड़ों शिक्षकों को उम्मीद थी कि अब जल्दी ही अपने गृह जनपदों के नजदीक पहुंच ही जायेंगे, लेकिन उनकी इस आस पर अतिथि शिक्षक ने कोर्ट से स्टे करवा दिया।कोर्ट जाने वाले अतिथि शिक्षक को हर एक शिक्षक कोस रहा था।सभी शिक्षकों में भारी रोष देखने को मिल रहा था।शिक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामसिंह चौहान ने सभी शिक्षकों को आश्वासन दिया कि हम न्याय पालिका का सम्मान करते हैं लेकिन अतिथि शिक्षक हमारे कार्यो में बधाक न बने अन्यथा उनको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।अतिथि शिक्षक भी हमारे भाई हैं हम नहीं चाहते कि वे लोग बेरोजगार होकर घूमते रहें। रामसिंह चौहान ने साफ शब्दों में उन्हें चेताया कि वे अपनी गरिमा को भूल रहे हैं जबकि उन्हें केवल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए रखा गया है।उन्होंने आये शिक्षकों को भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही कोर्ट से हमारे पक्ष में फैसला आयेगा।सरकार व संगठन अपनी मजबूती से अपना पक्ष कोर्ट में रखेगी।शिक्षा मंत्री धन सिंह ने कहा कि जल्दी ही अन्तरमण्डलिय ट्रांसफर होंगे।जो अड़चने आयी है उसका जल्दी ही समाधान किया जायेगा।