राजधानी देहरादून में धूमधाम से मनायी गयी होली
देहरादून – राजधानी देहरादून में होली पर्व जमकर मनायी गयी। पूरे साल में इस रंगो के त्यौहार का बेसब्री से इंतजार किया जाता है ।जहाँ होली के पर्व में सभी रंगों का एक मिलन होता है उसी तरह मानवता में भी आपसी भाईचारे का भी होली सन्देश देती है।होली को बुराई से सच्चाई की जीत के रूप में भी मनायी जाती है।
देहरादून की हर गली मोहल्लों में होली की धूम मची रही।मोथरोवाला के सुरकंडा सूरी में भी कालोनी के सभी ने होली को जमकर मनाया।