भटवाड़ी एवं गंगोत्री रेंज के वन विभाग के कर्मियों को दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण
उत्तरकाशी – फायर सीजन/वनाग्नि के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीम द्वाराप्रभारी अग्निशमन अधिकारी, देवेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में आज 02.04.2025 को भटवाड़ी एवं गंगोत्री रेंज के समस्त वन विभाग के अधि0/कर्मचारियों को प्राथमिक अग्निशमन उपकरण (फायर एक्सटिंग्यूशर) के संचालन की विस्तृत रूप से जानकारी देने के साथ-साथ वनाग्नि/अग्नि सुरक्षा संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। आग से होने वाली दुर्घटनाओ से कैसे बचने तथा सावधानी के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। डेमोंसट्रेशन देकर घरेलू एलपीजी सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, तेल की आग के साथ के जंगल की आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया गया।