शासन के अपर सचिव और एक दारोगा के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो हुआ वाइरल
देहरादून – उत्तराखंड में अधिकारियों की कार्यप्रणाली वैसे तो कई बार सवालों के घेरे में आती रही है,लेकिन इस बार मामला सामने आए एक वीडियो को लेकर है, जिसमें शासन के अपर सचिव और एक दारोगा के बीच तीखी नोकझोंक हो रही है। खास बात यह है कि वीडियो सामने आने के कुछ ही घंटे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीडियो में दिखने वाले दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
उत्तराखंड में एक वीडियो सामने आते ही ब्यूरोक्रेसी में हड़कंप मच गया।दरअसल, इस वीडियो में शासन के एक अपर सचिव और दारोगा के बीच जमीन के विवाद को लेकर आपसी बहस होती हुई दिखाई दे रही है,मामला सरकारी जमीन के विवाद से जुड़ा है। जिसमें रास्ता निकालने को लेकर विवाद चल रहा है। वायरल वीडियो में अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान दिखाई दे रहे हैं जो की शासन में लंबे समय से वित्त की जिम्मेदारी देख रहे हैं। उधर इनके साथ बहस करने वाले दारोगा का नाम हर्ष अरोड़ा है। जो की झाझरा पुलिस चौकी के प्रभारी हैं।
वीडियो में अपर सचिव और पुलिस दारोगा की आपस में नोकझोंक होती हुई दिखाई दे रही है। अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान एक तरफ दारोगा पर सरकारी जमीन के रास्ते को खुलवाने वाले लोगों के पक्ष में दबाव बनाने का आरोप लगा रहे हैं, तो दारोगा भी अपर सचिव पर बदसलूकी करने का आरोप लगा रहे हैं।
यह पूरा मामला उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पास स्थित एक कॉलोनी से जुड़ा है, जहां से गुजरने वाली एक सड़क को सरकारी ज़मीन से होकर निकालने की कोशिश की जा रही थी। दावा है कि यह ज़मीन वित्त विभाग के अंतर्गत आती है। इसी मार्ग के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा काफी समय से प्रयास किए जा रहे थे। जिलाधिकारी स्तर तक इस बारे में कई आवेदन भी दिए गए थे, जिनमें कॉलोनी तक सड़क पहुंचाने की मांग की गई थी। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि यह प्रयास उस सीमा को पार कर गया, जहां मामला शांतिपूर्ण समाधान के बजाय तीखी बहस में तब्दील हो गया। इसी दौरान शासन के वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस चौकी प्रभारी आमने-सामने आ गए।
वीडियो सामने आने और जांच के बाद न केवल दारोगा को लाइन हाजिर किया गया, बल्कि उस व्यक्ति पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जो विवादित ज़मीन से जबरन रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा था।