ट्रांसफार्मर पर काम करने चढ़ा लाइन मैन, करंट लगने से लाइन मैन की दर्दनाक मौत
पुरोला – पुरोला के अन्तर्गत देवढुंग के पास ट्रांसफार्मर पर काम करने चढ़ा लाइन मैन की दर्दनाक मौत हो गयी। परिजनों/स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप लगाया है।हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया। उच्चाधिकारियों के समय पर नहीं पहुंचने से हॉस्पिटल में हंगामा भी हुआ लेकिन पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हो गया। देर रात करीब 3 बजे उच्चाधिकारियों के पहुंचने के बाद परिजन शांत हुए।
बीते गुरुवार को विद्युत विभाग डिविजन बड़कोट के पुरोला सब स्टेशन पर तैनात संविदा लाइनमैन ट्रांसफार्मर पर लाइट ठीक करने चढ़ा। लाइन पर शेड डाउन न होने के चलते घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। विभाग में तैनात अन्य कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर मामले को लेकर बताया कि देर सायं करीब 6 बजे 11 केवी लाइन (नगर क्षेत्र) में फॉल्ट आ गया था। जिसको ठीक करने के लिए लाइनमैन धनवीर नेगी (40) पुत्र बलवीर सिंह नेगी गांव हुडोली तहसील पुरोला ने शेड डाउन मांगा था। लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने शेड डाउन दे दिया । जैसे ही धर्मवीर ट्रांसफार्मर पर चढ़ा। वैसे ही करंट ने लाइनमैन की मौत हो गयी। हादसे के बाद से परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों में बिजली के करंट से लगातार हो रहे हादसों से भारी रोष व्याप्त है।