नो पार्किंग व रोड पर किये गये अतिक्रमण के खिलाफ यातायात पुलिस ने चलाया चैकिंग अभियान
उत्तरकाशी – चारधाम यात्रा 2025 प्रारम्भ होने मे 8-10 दिन का समय शेष रह गया है। चारधाम यात्रा के दौरान सदृढ़ व व्यवस्थित यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन मे यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा निरीक्षक यातायात, राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व मे उत्तरकाशी जिला मुख्यालय मे गंगोत्री यात्रा रूट के मुख्य पडाव उत्तरकाशी, ज्ञानसू, तांबाखानी, सब्जी मंडी, भटवाडी टैक्सी स्टैण्ड आदि स्थानों पर चैकिंग अभियान चलाकर रोड पर रखी भवन निर्माण सामग्री, अवैध अतिक्रमण व नो पार्किंग मे खडे वाहनों के खिलाफ चालानी व क्रेन से टो कार्रवाई की गयी। आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुये सुचारु एवं व्यवस्थित यातायात प्रबंधन मे पुलिस का सहयोग करने की अपील की गयी।
जनपद उत्तरकाशी चारधाम यात्रा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, चारधाम यात्रा के दौरान श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम पर प्रतिदिन हजारों की तादाद मे श्रद्धालु यात्रा पर पहुँचते है, यात्रा रूट पर पड़ने वाले विभिन्न पड़ाव/कस्बा मे अत्यधिक भीड़ व ट्रैफिक दबाव से कई बार जाम की स्थितियां बन जाती है, जिससे निजात पाने हेतु यातायात पुलिस द्वारा नो पार्किंग तथा हाईवे पर अनावश्यक अतिक्रमण के विरुद्ध आज से अभियान चलाकर कार्रवाई करनी शुरु कर दी है, उत्तरकाशी सहित यात्रा रूट पर पड़ने वाले अन्य पड़ाव/क़स्बा मे यह अभियान लगातार जारी रहेगा।