उत्तराखंड

आतंकवाद का खात्मा करने के लिए केंद्र सरकार के कठोर निर्णय की प्रतीक्षा – राकेश राणा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के कांग्रेसजनों द्वारा गणेश चौक बौराड़ी में कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी

टिहरी – जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि इस तरह की आतंकवादी घटना किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिससे असहाय बेगुनाह लोग बेमौत मारे गए। हम इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि शीघ्र आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।

महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत ने कहा कि जिस तरह आतंकवादियों के द्वारा बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाकर उन्हें बेमौत मारे गए संपूर्ण देशवासी हम सभी कांग्रेस जन इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं इस दुख की घड़ी में संपूर्ण देशवासी एक होते हुए सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवादियों का पता लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट और प्रदेश महामंत्री विजय गुनसोला ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या की गई उसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है । इस आतंकवादी घटना का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए केंद्रीय सरकार जो भी निर्णय लेती है हम सभी कांग्रेस केंद्र सरकार की साथ खड़े हैं ।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान और नवीन सेमवाल ने कहा कि देश के विकास में आतंकवाद एक रोडा है केंद्र की सरकार को आतंकवाद का सफाया करने के लिए कमर कसनी चाहिए जिससे देश में अमन और शांति कायम हो ।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष आशा रावत प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट प्रदेश सचिव सैयद मुसर्रफ अली, पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष लखबीर सिंह चौहान टिहरी विधानसभा के अध्यक्ष नवीन सेमवाल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ममता उनियाल अनिता शाह, सलोनी, बिमला, रिंकी पूर्व सभासद विश्वजीत सिंह नेगी , गब्बर सिंह नेगी पूर्व प्रधान प्रदीप भट्ट नीष पंत सेवानिवृत्त अध्यापक यशवंत सिंह रावत पूनम,हर्षपति ,सुनिता , संगीता, अनिता शाह, सलोनी, सोनिका, मोनिका, शगुफ्ता प्रवीन,सीमा रावत सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!