उत्तराखंड केदारनाथ धाम में दिन में चटक धूप, शाम को बर्फ के फुवारे April 27, 2025 Rakesh Raturi 14 Views केदारनाथ धाम – बीते एक सप्ताह से केदारनाथ में मौसम बिगड़ा हुआ है। यहां सुबह धूप खिल रही है और दोपहर होते ही बादल छाने के बाद बारिश हो रही है। कई बार बर्फ की फुंआरें भी गिर रही हैं। धाम में रात को तापमान माइनस 2 से 3 डिग्री तक पहुंच रहा है।