अब जाना था कब्र में, कर दिया घिनौना अपराध , पूरे शहर में मचा बबाल
नैनीताल – नैनीताल में नाबालिग के साथ बुजुर्ग द्वारा दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया है। गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी शहर में तनाव बना रहा। कई सामाजिक संगठनों और जिला कोर्ट के अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर दोषी को सख्त सजा देने की मांग की। संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल तल्लीताल पहुंचीं, जबकि जनता ने कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा।
तल्लीताल और मल्लीताल में बाजार पूरी तरह बंद हैं। घटना के बाद नैनीताल पहुंचे पर्यटक होटल कमरों में कैद हैं और रेस्टोरेंट बंद होने से उन्हें खाने-पीने की दिक्कत हो रही है। इस स्थिति में तल्लीताल व्यापार मंडल ने पर्यटकों के लिए लंगर की व्यवस्था की है। सुरक्षा कारणों से नगर के सभी स्कूल और यूनिवर्सिटी कैंपस भी बंद रखे गए हैं।
दुष्कर्म के आरोपी को जब पुलिस हल्द्वानी लेकर पहुंची, तो अस्पताल से लेकर कोर्ट तक भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। आरोपी को ले जाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी और अतिरिक्त फोर्स की मदद से उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
अधिकतर स्कूल-कॉलेज और बाजार बंद हैं। पुलिस की भारी तैनाती नजर आ रही है। हिंदूवादी संगठनों और वकीलों ने आक्रोश जाहिर करते हुए जुलूस भी निकाला है। दरअसल, आरोप है कि बच्ची से 76 साल का उस्मान लंबे समय से दुष्कर्म कर रहा था।
प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को बाजार बंद का ऐलान किया था। सुबह से ही कोतवाली और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है। एहतियात के तौर पर डीएसबी परिसर समेत कई स्कूल भी बंद रखे गए हैं। तोड़फोड़ और पथराव करने वालों पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं|
मल्लीताल में समुदाय विशेष के लोगों के रेस्टोरेंट भी फिलहाल बंद हैं। मामले में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। लोगों को अफवाहों से बचने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने को कहा गया है।
बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कमिश्नरी घेराव करने निकले। नारेबाजी करते हुए हजारों लोग सड़कों पर निकल पड़े। अधिवक्ताओं ने भी जुलूस निकाला। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद भी लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है दोषी को फांसी की सजा दी जाए।। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। उग्र भीड़ ने कुछ दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर लोगों से मारपीट कर दी। मल्लीताल क्षेत्र की मस्जिद पर कुछ अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया।