पुरोला चन्देली के पास एक वाहन चालक ने पूर्व फौजी को मारी टक्कर ,हालत गंभीर
पुरोला – जनपद उत्तरकाशी के पुरोला से लगभग 2 किलोमीटर चंदेली के पास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन संख्या Uk07tb3934 ने बिजली के पोल को तोड़ते हुए सड़क किनारे बैठे नेत्री गांव के (ITBP) जवान चमन को जोरदार टक्कर मारते हुए टैक्सी सड़क से बाहर लटक गई। घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरा वाहन सवार लोग चालक सहित फरार हो गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी है। घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से उपजिला चिकित्सालय पुरोला भेजा गया है। जहां डाक्टरों ने हालत को गंम्भीर देखते दून रैफर कर दिया है।