उत्तराखंड

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी नागराजा मंदिर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त 6 लोगों की हुई मौत

उत्तरकाशी – आज सुबह करीब 8.40 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी नागराजा मंदिर के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे पायलट सहित 07 लोग सवार थे जिनमे से 5 महिलाएं तथा 2 पुरुष शामिल थे। दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई तथा 1 व्यक्ति गंभीर रूप घायल हुआ। पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पैरामिलेट्री, फायर, राजस्व, मेडिकल व अन्य आपदा राहत दलों के द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाते हुये गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेन्टर भेजा गया। मृतक 6 लोगों के शवों को गहरी खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम हेतु हायर सेंटर भेजा दिया गया ।
घायल व्यक्ति की पहचान एम. भास्कर पुत्र एम. नारायणअप्पा निवासी आन्ध्र प्रदेश (51 वर्ष) तथा मृतकों की पहचान विजयालक्ष्मी रेड्डी चीरा पत्नी चीरा सुब्बा रेड्डी निवासी मुंबई महाराष्ट्र (57 वर्ष),रुचि अग्रवाल पत्नी हीरानंदानी मुम्बई महाराष्ट्र (56 वर्ष), रोविन सिंह पुत्र राम करण सिंह निवासी फतेहगंज गुजरात (पायलट) (60 वर्ष), राधा अग्रवाल पत्नी रामचन्द्र अग्रवाल निवासी आलमगिरी गंज, बरेली उत्तरप्रदेश (79 वर्ष), वेदावथी पत्नी एम0 भाष्कर निवासी अनन्तपुर, आन्ध्रप्रदेश (48 वर्ष), कला चन्द्रकांता सोनी पुत्री चन्द्रकान्त सोनी निवासी मुम्बई महाराष्ट्र (61 वर्ष) के रूप में की गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!