उत्तराखंड

प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 04 वन तस्करों को पुलिस ने पकड़ा,सैंचुरी विभाग के अधिकारी सो रहे चैन की नींद ,

प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 04 वन तस्करों को उत्तरकाशी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अग्रिम कार्रवाई हेतु किया वन विभाग के सुपुर्द

मोरी – उत्तरकाशी पुलिस द्वारा थाना मोरी क्षेत्रान्तर्गत कांजल काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 वन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक  सरिता डोबाल द्वारा सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुये संदिग्ध व्यक्ति, वाहन व गतिविधियों की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं, पुलिस उपाधीक्षक बडकोट  देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में मोरी पुलिस टीम द्वारा  मोरी-नैटवाड़ रोड़ पर छिवाड़ा खड्ड के पास चैकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध वाहन संख्या UK07DD-4924 (इनोवा कार) को रोककर चैक किया गया जिसमें चालक उवेश सहित हरक बहादुर, धनराज बुद्धा व देवराज बैठे थे, वाहन की तलाशी करने पर वाहन से 332 नग प्रतिबंधित कांजल काठ की कटोरेनुमा लकड़ी के टुकड़े बरामद किये गये।
पूछताछ करने पर वन तस्करों द्वारा बताया गया कि वह मोरी क्षेत्र के जंगलों से लकड़ी को लाकर सहारनपुर क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे। पुलिस द्वारा वन विभाग नैटवाड सुपिन रेंज की टीम को मौके पर बुलाकर अभियुक्त गणों को बरामद माल के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया।

अभियुक्त गण-
1- उवेश पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम नाजिरपुर बेहट कोतवाली सहारनपुर देहात उ0प्र0 (चालक)
2- हरक बहादुर पुत्र पदम बहादुर निवासी सैण्ठा धारापुरी जिला हुमला नेपाल, हाल नालापट्टी थाना कुतुबशेर सहारनपुर उ0प्र0
3- धनराज बुद्धा पुत्र हरक धनबुद्धा निवासी सड़की घाट थाना रुडकी घाट हुमला, नेपाल हाल पता उपरोक्त
4- देवराज पुत्र चन्द्र बहादुर निवासी ग्राम इल्ला थाना रुडकी घाट हुमला नेपाल, हाल पता उपरोक्त

पुलिस टीम-
1- उ0नि0 विनोद कुमार गोला- थाना मोरी
2- अ0उ0नि0 अजीत सिंह
3- कानि0 आदित्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!