अवैद्य खनन जिससे भविष्य में मोटर पुल को हो सकता है खतरा
आराकोट – जनपद उत्तरकाशी के पुरोला विधानसभा के आराकोट बंगाण क्षेत्र की कई ग्रामपंचायतों को जोड़ने वाले एक मात्र मोटर पुल के समीप नियमों को ताक पर रख कर खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है भविष्य में मोटर पुल को खतरा हो सकता है।समाजिक कार्यकर्ता मनमोहन चौहान ने क्षेत्रवासियों से निवेदन कर कहा है कि जनहित के लिए एवं क्षेत्र के विकास के लिए सभी ग्रामीणों को आगे आना चाहिए।विभाग के अधिकारी भी मौन धारण कर बैठे रहते हैं।उन्हें जगाने के लिए सभी ग्रामीण अधिकारियों को ज्ञापन प्रेषित करेंगे।