दिल्ली से लापता हुये युवक को तलाश कर हर्षिल पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
उत्तरकाशी – विनोद नगर दिल्ली निवासी एक व्यक्ति द्वारा अपने 28 वर्षीय बेटे के दिनांक 17 अप्रैल 2025 को घर से लापता होने, उक्त सम्बन्ध में थाना मण्डावली, फैजलपुर, ईस्ट दिल्ली में गुमशुदगी दर्ज होने तथा उसकी वर्तमान लोकेशन हर्षिल क्षेत्र में आने पर थाना हर्षिल से सम्पर्क कर पुलिस सहायता मांगी गयी थी। लोकेशन के आधार पर हर्षिल पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये युवक को तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। युवक द्वारा बताया गया कि वह दिल्ली के किसी बैंक मे जॉब करता है। घर से नाराज होकर आया था तथा 1 महीने के दौरान अलग-अलग जगहों पर रुका है।