एनआईसी कक्ष मेंअपर जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग एवं स्टाफ बैठक की आयोजित
उत्तरकाशी – जिलाधिकारी डॉ.मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में सोमवार को एनआईसी कक्ष में राजस्व विभाग एवं स्टाफ बैठक आयोजित हुई। राजकीय देयकों की समीक्षा करते हुए अपर जिलाधिकारी ने मुख्य एवं विविध देयकों की कम प्रगति होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम को सम्बंधित अमीनों का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश देते हुए अगली बैठक में वसूली में अपेक्षित प्रगति लाने को कहा। साथ ही सम्बंधित तहसीलदारों को अमीनों के साथ नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापार कर,विद्युत,बैंक देय,मोटर देय एवं बड़े बकायदारों की स्थिति के साथ-साथ राजस्व वादों की गहन समीक्षा की गई।
अपर जिलाधिकारी ने जल कर,विद्युत एवं अन्य देयकों की कम प्रगति को लेकर संबंधित अधिकारियों को इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। बड़े बकायदारों के खिलाफ चल रही कुर्की एवं आरसी की कार्यवाही में तेजी लाने के साथ ही उनके बैंक खाते एवं अचल संपत्ति को सीज करने की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने पर भी बल दिया। अपर जिलाधिकारी ने तहसील स्तर पर लंबित राजस्व वादों की समीक्षा करते हुए एसडीएम कोर्ट में लंबित मामलों में तेजी लाने की आवश्यकता बताई और तीन साल से अधिक पुराने लंबित वादों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी ने लंबित सेवानिवृत्त कार्मिकों के पेंशन प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण को अत्यंत आवश्यक बताते हुए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान परिवहन,खनन सहित अन्य विभागों की भी गहन समीक्षा की गई एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए। राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन संबंधी प्रकरणों पर विशेष ध्यान देते हुए अपर जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि आंदोलनकारियों के पेंशन भुगतान कोषागार के माध्यम से किया जाना है। इसलिए तहसील स्तर पर लंबित सत्यापन प्रक्रिया को त्वरित गति से पूर्ण किया जाए,ताकि आंदोलनकारियों को समय से पेंशन भुगतान की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में एसडीएम भटवाड़ी शालिनी नेगी,वरिष्ठ कोषाधिकारी शिवेंद्र कुमार,जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार,जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार,एआरटीओ रत्नाकर सिंह समेत राजस्व से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।