मा0 न्यायालय के आदेश पर मोरी पुलिस ने आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल मुकदमाती को किया नष्ट
मोरी – सरिता डोबाल पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा जनपद के कोतवाली/थानों पर माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं, जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक बडकोट देवेन्द्र सिंह नेगी के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान द्वारा थाना मोरी पर जब्त आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित माल मुकदमाती जिनका मा0 न्यायालय से निर्णय हो चुका है के निस्तारण के सम्बन्ध में पत्राचार किया गया, जिसमें मा0 न्यायिक मजिस्ट्रेट पुरोला द्वारा उक्त माल मुकदमाती के निस्तारण हेतु तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मालों के निस्तारण के निर्देश दिये गये। तहसीलादार मजिस्ट्रेट मोरी, अभियोजन अधिकारी पुरोला एवं थानाध्यक्ष मोरी के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा कल फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी कराते हुये 10 मुकदमों से सम्बन्धित 4 पेटी, 17 बोतल व 220 पव्वे अंग्रेजी शराब तथा 35 लीटर कच्ची शराब को नियमानुसार नष्ट कराया गया।