निर्माणाधीन भवन में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चोरी के माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से घटना में चोरी किया गया 03 लाख रुपये अनुमानित कीमत का सामान हुआ बरामद
घटना में प्रयुक्त स्कूटी को पुलिस ने किया सीज
देहरादून – भूपेश कुड़ियाल पुत्र राधे राम कुडियाल निवासी शांति विहार देहरादून द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके निर्माणाधीन मकान से अज्ञात चोरों द्वारा बिजली के तार चुरा लिये हैं। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 196/25 धारा 305(ं) भा0न्या0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना नेहरुकोलोनी पर पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई। साथ ही मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया आज दिनांक 22-05-2025 को मुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सुमित शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा को निर्माणाधीन मकान से चोरी किये गये तारों के बंडल के साथ गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ मे बताया कि वो नशे का आदी है तथा अपने नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा उक्त चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना में चोरी किये गये तार के ताबें को बेचकर वो पैसा कमाने की फिराक में था पर उससे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त
सुमित शर्मा पुत्र राजेन्द्र शर्मा निवासी MDDA कॉलोनी डालनवाला, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
बरामदगी
1- घटना में चोरी किये गये एक कट्टा बिजली के तार (अनुमानित कीमत लगभग 03 लाख रू0)
2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा संख्या: यू0के0-07-एफई-8816
पुलिस टीम
1- उ0नि0 प्रवीण पुंडीर, चौकी प्रभारी बाईपास
2- हे0कानि0 विद्यासागर
3- कानि0 हितेश चौधरी