उत्तराखंड

25 लाख से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में धरासू ने पुलिस ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी के एमडी को किया गिरफ्तार

उत्तरकाशी – अक्टूबर 2024 में थाना धरासू पर ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड ब्रह्मखाल चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के डायरेक्टर, एमडी व संचालकों पर 25 लाख रु0 से अधिक धोखाधड़ी करने पर 420 भादवि के अंतर्गत धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था, जिसमें रणवीर चन्द रमोला आदि 6 लोग नामजद हैं।
सरिता डोबाल, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा धोखाधड़ी के मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधिकारियों को मामले में निष्पक्ष कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी  जनक सिंह पंवार के निकट पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक धरासू  दिनेश कुमार के नेतृत्व मे धरासू पुलिस की टीम द्वारा उक्त मामले में गहन छानबीन की गयी तो पाया गया कि ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी जीनियस टैक्नोलॉजी के साफ्टवेयर पर काम करती थी, पुलिस द्वारा जीनियस टैक्नोलॉजी से कम्पनी का डाटा लेकर एनालिसिस करने, बैंक खाता डिटेल, बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 3/21 (1)(2)(3) BUDS Act 2019 की बढोतरी करते हुये कल दिनांक 23.05.2025 को एक अभियुक्त रणवीर चन्द रमोला को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रणवीर चन्द रमोला कम्पनी में एमडी का कार्य करता था, जिसके द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 में ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी खोली गयी थी, जिसमे वह लोगों से अच्छे रिटर्न के लिए निवेश करवाते थे, ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड के सभी संचालक/कार्यकर्ता पहले दिव्यांश ग्रुप से जुडे हुये थे, दिव्यांश ग्रुप में फ्रॉड होने पर उनके द्वारा अपनी कम्पनी ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड खोली गयी थी, रणवीर चन्द ने मौखिक रुप से बताया कि ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी मं लोगों से पैसे निवेश करवाकर उनके द्वारा अपनी पूर्व कम्पनी (दिव्यांश ग्रुप) के कस्टमर/खाताधारकों को पैंसे रिटर्न किये गये थे, जिस कारण से ब्रह्मदेव निधि लिमिटेड कम्पनी के निवेशकों के पैंसे डूब गये। मामले में अग्रिम विधिक/विवेचनात्मक कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त- रणवीर चन्द रमोला पुत्र  रूकम चन्द रमोला निवासी ग्राम कुमराड़ा थाना धरासू जनपद उत्तरकाशी उम्र- 40 वर्ष।

पुलिस टीम-
1-उ0नि0 बृजपाल, चौकी प्रभारी गेंवला
2-हे0का0 प्रदीप रौथांण
3-हे0का0 गजेन्द्र

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!