उत्तराखंड

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जाना घायलों का हालचाल

उत्तरकाशी – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा आज पुनः जिला चिकित्सालय में जाकर विगत दिवस नालूपानी में चारधाम यात्रा बस हादसे में घायल हुए सभी श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य हालचाल जाना। उनके द्वारा सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात कर जानकारी ली गई कि चिकित्सालय में उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही आ रही है एवं चिकित्सालय द्वारा समय से मुफ्त दवाइयां व भोजन की समुचित व्यवस्था की जा रही है इस पर सभी श्रद्धालुओं ने चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही सभी सेवाओं से संतोष व्यक्त करते हुए बताया गया कि चिकित्सालय में सभी चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा पूर्ण मनोयोग से हम लोगों को सेवाएं दी जा रही हैं इसके लिए विशेष रूप से उनके द्वारा उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री वा स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया वा चिकित्सालय के सभी चिकित्सकों वा स्टाफ की प्रशंसा की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत द्वारा बताया गया कि चारधाम यात्रा को देखते हुए चौबीसों घंटे एम्बुलेंस एवं अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चाकचौबंद की गई है ताकि किसी भी तीर्थयात्री को कोई समस्या न हो। उन्होंने बताया कि विगत दिवस को नालूपानी में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस के सभी 34 घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डुण्डा में प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया तत्पश्चात श्रद्धालुओं के उचित स्वास्थ्य देखभाल हेतु एम्बुलेंस के माध्यम से तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जिनमें से एक बालिका की गंभीर स्थिति को देखते हुए रैफर किया गया। आज सभी श्रद्धालुओं से उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया गया उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालु स्वस्थ हैं एवं कुशल हैं तथा आज सभी श्रद्धालुओं को चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा रहा है।

इस अवसर पर डॉ अमन अग्रवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन एच एम हरदेव राणा, आई ई सी मैनेजर अनिल बिष्ट एवं चिकित्सालय का स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!