यातायात पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान, रैट्रो साइलेंसर वाली 2 मोटरसाइकिलें सीज
उत्तरकाशी – चारधाम यात्रा के दौरान सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अकुंश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन कराये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के अंतर्गत आज 25.05.2025 को यातायात उत्तरकाशी की पुलिस टीम द्वारा निरीक्षक यातायात संजय रौथांण के नेतृत्व में उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के आस-पास गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एल्कोमीटर के साथ सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गयी, इस दौरान यातायात की टीम द्वारा रैट्रो साइलेंसर वाली 02 मोटर साइकिलो की सीज किया गया। वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, ओवरस्पीड व शराब पीकर वाहन न चलाने की सख्त हिदायत दी गयी।