गाजणा मंडल में मण्डल अध्यक्ष राजीव नौटियाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य आयोजन
धौंतरी – गाजणा मंडल में मण्डल अध्यक्ष राजीव नौटियाल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया, जो ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस को समर्पित है
राजीव नौटियाल ने कहा कि हमारी वीर सेना ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर देश की शक्ति और संकल्प को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज एक नई ऊंचाई पर है, जहां आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति ने देश को और मजबूत बनाया है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव नौटियाल सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे