76 निरंकारी सन्त समागम समालखा के लिये उत्तराखंड से सँगते हुई रवाना
देहरादून। इंटरनेशनल 76 निरंकारी समागम हरियाणा की धरती पर तीन दिवसीय 28,29,30 अक्टूबर 2 बजे से शुरू होगा।जिसमें उत्तराखंड से भी हजारों की तादाद पर संगते आज रवाना हो गयी।निरंकारी मिशन का वार्षिक सन्त समागम सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की छत्र छाया में तीन दिन तक होगा।इस समागम में देश विदेश से लाखो अनुयायियों आने की सम्भवनाये हैं।
हरियाणा राज्य के समालखा में निरंकारी मिशन की सैकड़ों बीघा जमीन है जिसमें आयी लाखों संगतों के लिये एक साथ बैठने के लिए एक विशाल पंडाल बना है। सभी लोगों को रहने खाने रहने की पूरी व्यवस्था रहती है। सत्संग प्रतिदिन 2बजे से रात्री 8 बजे तक हर भाषा में भजन, कीर्तन व विचार होंगे। रात्री 8 बजे से आधे घंटे तक सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज अपनी अमृत वाणी से सभी आयी संगत को निहाल करेंगे।